December 26, 2024

उद्यानिकी योजनाओं का गरीब एवं सीमांत किसानों को मिले अधिक से अधिक लाभः राम कुमार पटेल

राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

कोरबा 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल ने जिले के प्रवास पर रहे। श्री राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ली गयी। बैठक में शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन कुमार पटेल, हरी पटेल, अनुराग पटेल, दुर्गा पटेल तथा कृषक कल्याण परिषद के सदस्य अमन पटेल मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान श्री पटेल ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर गरीब, लघु एवं सीमांत किसानों को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिये। श्री पटेल ने कहा कि उद्यान विभाग के सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में विभागीय उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। उन्होने कहा कि टीम भावना, लगन और समन्वय से किये गये कार्य से न केवल शासन के लक्ष्यों को हासिल करने में आसानी होगी बल्कि गरीब किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। बैठक में उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक श्रीमती विभा पाठक सहित नर्सरी में पदस्थ उद्यान अधीक्षक, सहायक उद्यान विकास अधिकारी तथा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मौजूद रहे।

श्री पटेल ने कहा कि किसानों एवं हितग्राहियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षित किया जाय ताकी जिले के किसान सब्जी बाड़ी लगाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक के दौरान श्री पटेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सामुदायिक बाड़ी योजना, पोषण बाड़ी योजना के अंर्तगत फल एवं सब्जी बीज वितरण,कम्यूनिटी फेंसिंग योजना तथा उद्यानिकी प्रशिक्षण के सम्बंध में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक श्रीमती आभा पाठक ने बताया कि पोषण बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है। श्रीमती पाठक ने कहा कम्यूनिटी फेंसिंग योजना के तहत 31 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था जिसमें लगभग 22 हेक्टेयर का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री पटेल ने जल संसाधन श्रोतों के महत्व पर चर्चा करते हुए समुदायिक तालाबों के निर्माण पर जोर दिया। बाड़ी में उत्पादित होने वाली सब्जियों के उचित रख-रखाव के लिए कोल्ड स्टोरेज बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक को संबोधित करते हुए शाकंभरी बोर्ड के सदस्य श्री पवन पटेल ने कहा कि बोर्ड सीमांत एवं छोटे किसानों को लाभ दिलाकर समाज की मुख्यधारा की दिशा में जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the word