December 23, 2024

कोरबा 19 नवंबर। तेज रफ्तार का कहर दूसरे दिन भी जिले में दिखाई दिया। पिकअप व बाइक में भिडंत होने पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा नर्सरी के समीप गुरूवार को घटना हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम नराइबोध निवासी विजय चौहान पिता छोटेलाल 27 वर्ष अपने दो अन्य साथी गणेश व सुरेश के साथ बाइक में सवार होकर कटघोरा की ओर जा रही था। तभी विपरित दिशा से आ रही पिकअप क्रमांक जेएच तीन एए 5694 के साथ आमने-सामने भिडंत हो गई। घटना के वक्त दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। पिकअप से टकराते हुए बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे और विजय की स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना कटघोरा पुलिस व डायल 112 पुलिस की दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा। वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि एक दिन पहले ही बुधवार को झगरहा-कोरकोमा मार्ग में पिकअप व मोपेड के मध्य भिडंत हो गई थी। घटना में मोपेड सवार मासूम व उसके पिता की स्थल पर ही मौत हो गई थी। वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से जिले में सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा होते जा रहा है और लोग असमय काल कलवित हो रहे है। पिछले 15 दिनों के भीतर सात लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। वाहनों की रफ्तार अंकुश लगाने पुलिस की सकारात्मक पहल भी काम नहीं आ रही है।

Spread the word