November 21, 2024

बीजाबैरागी में हास्य कवि सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

कोरबा 19 नवंबर। ग्राम बीजबैरागी में 17 नवम्बर की रात्रि विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन युवा मित्र मंडल बीजाबैरागी के तत्वाधान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मित्र मंडल के प्रमुख सुधीर सिंह राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि सर्व श्री डॉक्टर सम्पतदास वैष्णव, सुखनन्दन साहू जनपद सदस्य, हेमराज पटेल,सरपंच बीजाबैरागी,सौरभ वैष्णव,ऋषभ वर्मा व गामेश्वर प्रजापति रहे।

इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के तथा अंचल के ख्यातिलब्ध कवियों ने अपनी कविताएँ पढ़कर तालियाँ बटोरी। जहाँ हास्यव्यंग्य की कविताओं पर गुलाबी ठंड में श्रोता रातभर लोटपोट होते रहें वहीं वीररस की कविताओं पर भारतामाता की जय के नारे लगातें रहें, प्रेम की कविताओं से जहाँ हर हृदय प्रेम से सराबोर होता रहा वहीं, करुण रस की कविताओं से आँखें नम होती रही, नौ रसों की वर्षा में श्रोता रात डेढ़ बजे तक भींगते रहें, इस कार्यक्रम में कवियों नरेंद्र गुप्ता वीररस रायगढ़,सुरेंद्र अग्निहोत्री आगी हास्य,महासमुंद,मनोज श्रीवास्तव हास्य, नवागढ़,सुनिल शर्मा नील थान खम्हरिया,रविबाला राजपूत सुधा ओजरस,सहसपुर लोहारा,दिलीप पटेल दीप हास्य,बेमेतरा,पवन नेताम श्रीबासु श्रृंगार कवि,सिल्हाटी आशीष वैष्णव व उत्तम साहू दोनो बीजाबैरागी मनीष वर्मा कटई, कमलेश शर्मा ने अपनी कविताएं पढ़कर सबका हृदय जीत लिया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन वीररस कवि सुनिल शर्मा नील ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाकवि आशीष वैष्णव, उत्तम साहू व युवाशक्ति तथा ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में कवियों को सुनने बिरोड़ा,गंडई,थान खमहरिया,कवर्धा एलोहारा,सिल्हाटी से सुनने श्रोता भारी संख्या में आये हुए थे। इस कार्यक्रम को हरवर्ष कराए जाने की बात सभी अतिथियों ने कही। सभी कवियों का स्वागत शाल,श्रीफल व मोमेंटो से अतिथियों ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ऋषभ वर्मा द्वारा किया गया।

Spread the word