December 25, 2024

श्री सप्तदेव मंदिर में श्री श्याम जी का जन्मोत्सव एवं कार्तिक माह की बड़ी बारस उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

कोरबा 19 नवंबर। प्रतिवर्षांनुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर में मंगलवार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी को खाटू नरेश श्री श्यामजी का 5184 वॉ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विदित हो कि राजस्थान के खाटूधाम में इस दिन विशाल मेला लगता है एवं इस अवसर पर खाटू में लाखों भक्तगण भगवान के दर्शनों हेतु आते है।

इस तारतम्य में श्री सप्तदेव मंदिर के श्री श्याम परिसर में मनीषा मोदी एंड पार्टी एवं आशाजी के द्वारा दोपहर 3ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक श्री श्याम जी का भव्य संगीतमय अखण्ड ज्योत पाठ किया गया जिसमें उपस्थित समस्त भक्तजनों ने अखण्ड ज्याोत पाठ एवं भजनों का भरपूर आनंद लिया। तत्पश्चात भगवान को रात्रि 8.00 बजे 56 भोग लगाकर महाआरती की गई एवं भंडारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कोरोना काल में भोजन व्यवस्था एवं गौ सेवा समिति की पूरी टीम शोभा केडिया, उमा बंसल, सरोज सुनालिया, सीमा बेरीवाल, आभा अग्रवाल, मनीषा मोदी, पिंकी अग्रवाल वैगरह का भी विशेष सम्मान किया गया। श्री श्यामजी का बाल स्वरूप बनकर पधारे नरेन्द्र मोदी जूनियर ने सब भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वर्ष भर अखण्ड़ ज्योत पाठ करने वाली श्रीमती सुधा मोदी जी का विशेष सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी श्री अशोक मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयनका, राजा मोदी, गौरव मोदी, विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, श्रीमती सरला मित्तल, किरण मोदी, प्रीति मोदी, शिखा मोदी, रेणु गोयनका, अंकिता मोदी, निकिता मोदी, राधिका इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति थी।

Spread the word