December 23, 2024

बिलासपुर आई जी डांगी कोरबा में 23 नवम्बर को करेंगे जन दर्शन आयोजित

कोरबा 21 नवम्बर। आम लोगों की सुविधा को देखते हुए बिलासपुर आईजी श्री रतनलाल डांगी कोरबा में 23 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 12 बजे से 2 बजे तक जन दर्शन आयोजित करके जिले के लोगों की शिकायतें सुनेंगे। कोई भी व्यक्ति जो अपनी शिकायत जिस पर स्थानीय पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं किया है और वो आईजी के संज्ञान में लाना चाहते है, एसपी कार्यालय पहुंचकर अवगत करा सकते है।

ज्ञात रहे आईजी हर महीने की पहली एवम् पंद्रहवी तारीख को बिलासपुर कार्यालय में जनदर्शन आयोजित करते है ।साथ ही कोई व्यक्ति जो उनके पास नहीं पहुंच सकते वो उनके मोबाइल नंबर पर शिकायत भेज सकते है ।जिस पर वो तत्काल कारवाही भी कराते है । पिछले जन दर्शन में उनके पास पहुंची शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया कुछ एफ आई आर दर्ज हुई कुछ गुंडे बदमाश गिरफ्तार हुए । वॉट्सएप पर भी आई हुई शिकायतों पर कारवाही कराए थे।जिस पर फरियादियों ने संदेश भेजकर धन्यवाद भी ज्ञापित किया है । हाल में आईजी ने जांजगीर जिले में भी जन दर्शन आयोजित किया था।

कोरबा में आयोजित जन दर्शन में सौजन्य मुलाकात करने भी यदि कोई आना चाहे तो आ सकते है।

Spread the word