December 23, 2024

भाजपा कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कहा : 3 साल के कार्यकाल में पंचायतों को 10 लाख का काम नही दे सकने वाली सरकार पंचायतों को 50 लाख का काम देगी ये हास्यास्पद है

मुंगेली। 21 नवम्बर 2021 छत्तीसगढ़ सरकार जो कि पेट्रोल डीजल में वैट कम नहीं कर पा रही है, दो रुपए में गोबर खरीद कर 10 रुपए में वापस किसानों को बेच रही है। तीन साल में पंचायतों को 10 लाख का भी काम नहीं दे पाने वाली कांग्रेस सरकार पंचायतों को 50 लाख के काम देगी यह हास्यास्पद है। ये बातें राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भारतीय जनता पार्टी मुंगेली जिला कार्यसमिति की बैठक में कही। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले व अन्य वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कथनी व करनी में अंतर है जिसे स्पष्ट समझ जा सकता है। एक तरफ घोषणा किया जा रहा है कि पंचायतों को 50 लाख रुपए तक के कार्य देंगे। किन्तु बीते 3 वर्षों में पंचायतों को 10 लाख के भी कार्य नहीं दे पाए हैं। पंचायतों में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वो सब केंद्र की सरकार अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए राशि से हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार पेट्रोल डीजल में वैट तक कम नहीं कर पा रही है। उल्टे किसानों से दो रुपए में गोबर लेकर उन्हें ही 10 रुपए में बेच रही है। कांग्रेस सरकार में नशाखोरी खूब बढ़ी है,गली मोहल्लों में अवैध शराब बिक रही है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ी है। पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक विषयों पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उनकी हर योजना को फेल करार दिया। मोहले भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने की अपील की। बैठक में जिला भाजपा प्रभारी शंकर अग्रवाल व सह प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन किया तथा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर संगठन की जानकारी दी।

संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष धनेश साहू ने व आभार जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर पुन्नुलाल मोहले , तोखन साहू, विक्रम मोहले,श्रीमती अंजू राजपूत,गिरीश शुक्ला,नरेंद्र शर्मा,कोमलगिरी गोस्वामी,शैलेश पाठक ,विनय पाण्डेय,मानिकलाल सोनवानी, लोकनाथ सिंह,रवि शर्मा,मोहन मल्लाह, रजनी सोनवानी, शीलू साहू, दुर्गा साहू, उमाशंकर साहू, रानू संजय केशरवानी, राणाप्रताप सिंह, शंकर सिंह ठाकुर, नरेश पटेल,सोम वैष्णव,हरिशंकर राजपूत, कैलाश ठाकुर,प्रदीप मिश्रा,सुनील पाठक, प्रदीप पाण्डेय,कोटूमल दादवानी,दीनानाथ केशरवानी, आशीष मिश्रा,प्रद्युम्न तिवारी,नंदू सिंह ठाकुर, विश्वास दुबे,राकेश साहू,मोना नागरे,चंद्रकली पात्रे,सरस्वती ठाकुर,गौरी यादव,रमेश बुनकर,मानस सिंह बैस, राजीव श्रीवास,नितेश भारद्वाज , मिथलेश केशरवानी,करन ठाकुर रितेश यादव केशव साहू, राजेन्द्र साहू, राजेश्वर सिंह टंडन, घनश्याम यादव, अरविंद राजपूत,अधीन मोहले,उमाशंकर बघेल आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word