December 23, 2024

स्पेशल बच्चों व वृद्धजनों के बीच रहेंगे डॉ. महंत

23 नवंबर को विवाह की 41 वीं वर्षगांठ

कोरबा 22 नवम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 3 दिन से जिले के प्रवास पर हैं। डॉ. महंत अपना वैवाहिक वर्षगांठ सांसद निवास कोरबा में जिले के विशेष बच्चों और सीनियर सिटीजन के बीच मनाएंगे।

मंगलवार 23 नवंबर को विस अध्यक्ष व कोरबा सांसद अपने विवाह के 41वां वर्षगांठ के मौके पर डी.2 स्थित सांसद निवास में मौजूद रहकर इस दिन को जिले के स्पेशल चाइल्ड के साथ-साथ सीनियर सिटीजन के बीच रहकर खुशियां बांटेंगे। मंगलवार को प्रात 11 बजे से दोपहर तक सांसद निवास में जिले के नागरिकों और कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। विस अध्यक्ष व सांसद 21 नवंबर को संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर है जो देर शाम कोरबा पहुंचे। स्पीकर व सांसद मरवाही, पसान, जटगा, गुरसिया, पोड़ी, तानाखार, कटघोरा, छुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर कोरबा पहुंचेंगे। 23 नवंबर को कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Spread the word