December 23, 2024

जिला जेल में घुसा कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा 22 नवम्बर। जिला जेल में शनिवार की रात कोबरा बंदियों के बैरक तक पहुंच गया था। इस दौरान बैरक की निगरानी कर रहे जेल प्रहरी की नजर उसपर पड़ गई। जेल अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद आरसीआरएस स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्प मित्र अविनाश यादव को सूचित किया गया।

रात करीब साढ़े 11.30 बजे के बाद भी अविनाश अपनी टीम के सदस्य विद्यासागर साहू, सागर साहू व अजय साहू के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां बैरक के पास छिपे 6 फिट लंबे कोबरा को रेस्क्यू कर पकड़ा। साथ ही जेल प्रबंधन समेत बंदियों ने राहत की सांस ली। आखिर में टीम ने कोबरा को ले जाकर जंगल में छोड़ा।

Spread the word