December 23, 2024

जिले के तीन खिलाड़ियों का खेलो इंडिया में हुआ चयन

कोरबा 23 नवंबर। कलरिपयतु खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में करते हुए जिले के 3 खिलाड़ियों ने अपना स्थान नेशनल के लिए बनी राज्य की टीम के लिए पक्का कर लिए हैं।

छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएसन के सचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि इस खेल का प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 19 व 20 नवंबर को दल्लीराजहरा में बालोद जिला कलरिपयतु संघ व दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन द्वारा किया गया था।

इसमें कोरबा समेत विभिन्न जिलों से 158 खिलाड़ियों के साथ 19 कोच व मैनेजरों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कोरबा के 3 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय खेलों इंडिया में हुआ है। इसमें सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका के प्रिया सिंह भदौरिया व ब्रिजकिशोर व इंडस पब्लिक स्कूल दीपका की मिशा सिंधु शामिल हैं। इस वर्ष खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल की मेजबानी हरियाणा राज्य सरकार के माध्यम से पंचकूला में फरवरी में होना है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में केरल से प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया।

Spread the word