December 23, 2024

अस्पताल लाते युवक की रास्ते में मौत

कोरबा 23 नवंबर। अचानक हालत बिगडऩे पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये जाते समय बीच रास्ते में युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार रायापट्टी मनोहर उम्र 26 पिता कृष्णा राव निवासी साडा कालोनी जमनीपाली की आज सुबह 9 बजे के लगभग हालत एकाएक बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने उसकी बीच रास्ते में मौत हो जाने की परीक्षण के दौरान पुष्टि कर दी। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। घटना स्थल साडा कालोनी जमनीपाली थाना दर्री अंतर्गत होने के कारण मर्ग डायरी विवेचना के लिए दर्री थाना रेफर की जाएगी।

Spread the word