December 23, 2024

बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने कोरबा में लगाया जनदर्शन, SP के कार्यों की तारीफ की

कोरबा 23 नवम्बर। बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय कोरबा में जनदर्शन लगाया। जनदर्शन में आमजन की समस्या को सुना और अधिकांश मामलों का निराकरण भी किया। आईजी ने जनदर्शन के माध्यम से कोरबा जिले में पुलिस द्वारा लोगों की समस्याओं को सुलझाने में एसपी भोजराम पटेल और उनकी टीम द्वारा की गई पहल की तारीफ की।

बता दें कि बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी मंगलवार को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में आम जनता से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की उपस्थिति में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे कोरबा जिला सहित रेंज के अंतर्गत जांजगीर -चांपा जिले से भी फरियादी पहुंचे थे। पुलिस स्तर की शिकायतों का निराकरण करते हुए मामलों में एफआईआर व जांच करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आए राजस्व और चिटफंड संबंधी मामलों में जिला प्रशासन व विभाग से शिकायत करने का मार्गदर्शन भी दिया।

Spread the word