October 5, 2024

35 हाथियों का दल कोरिया से पसान वन परिक्षेत्र की ओर फिर बढ़ रहा

कोरबा 24 नवम्बर। लंबे समय से हाथियों की समंस्या से मुक्त कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में फिर से खतरे आहट सुनाई देने लगी है। निकटवर्ती कोरिया जिले की ओर से बढ़ रहे 35 हाथियों के दल ने बार्डर में पड़ने वाले गांव खरौंदा में डेरा डाल दिया है। 11 हाथियों का झुंड पहले से ही पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम सेनहा के जंगल में मंडरा रहा। हाथियों के आने और फिर उत्पात के आशंका से क्षेत्रवासी सहमे हुए नजर आ रहे हैं।

हाथियों पर वन विभाग की टीम ने नजर रखी है। हाथियों ऐसे समय में जिले की ओर रूख किया है जब धान कटाई का काम जारी है। क्षेत्र के 60 फीसदी खेतों से धान की कटाई हो चुकी है। मिंजाई नहीं होने से धान खलिहान में रखे हैं। ऐसे में हाथियों के दल का गांव की बस्ती में घुसने की संभावना बढ़ गई है। बहरहाल पसान की ओर बढ़ रहे 35 हाथियों के झुंड में तीन बच्चे भी हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर दल सजग है। वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया दल में शामिल हाथी के तीनो बच्चों का प्रजनन पसान रेंज में ही हुआ था। डेढ़ माह पहले ही हाथी कोरिया जिले की ओर चले गए थे। वर्तमान में 11 हाथियों का दल सेनहा जंगल में ही ठहरा हुआ है। 35 समूह के आने से समस्या बढ़ने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क किया जा चुका है। बीते कुछ माह से क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थम गया है। बीते वर्ष की अपेक्षा धान कटाई करने में किसानों को आसानी हुई है। अधिकारी ने बताया कि हाथियों से अब तक हुए नुकसान का प्रकरण तैयार कर वन मंडल कार्यालय को भेजा जा चुका है। हाथियों के दल के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह र्ग्रामीणों का दी जा रही है।

Spread the word