December 23, 2024

उल्टी-दस्त से पीड़ित युवक की मौत

कोरबा 25 नवम्बर। उल्टी-दस्त की बीमारी के चपेट में आये युवक की 10वें दिन दो शासकीय अस्पतालों में उपचार होने के बाद अंततः उसकी कल शाम मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।

जानकारी के अनुसार जिले के पाली तहसील एवं पाली थानांतर्गत ग्राम रंगोले निवासी सावन यादव उम्र 22 पिता सुबन यादव 10 दिन पूर्व उल्टी-दस्त बीमारी से पीड़ित हो गया। जिसके कारण उसके परिजनों ने उसे कटघोरा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया था। वहां से उसकी हालत 10 दिन पूर्व काफी ज्यादा बिगड़ जाने पर कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां उसका अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा उपचार कर उसे बचाए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा था। मगर उसके उपर चिकित्सकीय सुविधाओं का कोई तरह का प्रभाव कारगर ना हो सका और कल शाम उसने अंततः दम तोड़ दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर आज सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। इसके साथ ही इसकी जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पाली आरक्षी केंद्र को भी मर्ग डायरी के माध्यम से दिए जाने के तारतम्य में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।

Spread the word