December 23, 2024

निगरानी बदमाशों की सूची में 3 नए नाम पुलिस ने किए शामिल

कोरबा 26 नवम्बर। कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर एसपी भोजराम पटेल ने बिलासपुर निवासी साजिद खान सहित तीन लोगों का नाम निगरानी व गुंडा बदमाश की लिस्ट में शामिल किया है। एसपी ने पूर्व में 7 निगरानी गुंडा बदमाशों की फाइल खोली थी। अब फिर 3 नए लोगों को इसमें शामिल किया गया है। मोहम्मद साजिद नवाज उर्फ साजिद खान निवासी ताला पारा बिलासपुर भी शामिल है, जिसकी भूमिका जिले में घटित आपराधिक गतिविधियों में रही है।

कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र निवासी बादल सिंह व रजगामार निवासी सूरज चौहान उर्फ दादू को भी बदमाशों की सूची में शामिल किया है। एक दिन पहले ही पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के निगरानी गुंडे.बदमाशों की थाने में परेड कराई थी। जिले में अब तक कुल 216 बदमाश, 2 गुंडा व 1 निगरानी बदमाश की फाइल पुलिस खंगाल चुकी है। इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी जारी है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं हार्ड पुलिसिंग के साथ साफ्ट पुलिसिंग का भी प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत गुंडे व अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कस शांति व्यवस्था बनाई जा रही है। थोड़े समय पहले 3 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रेषित की गई है। जिनमें से एक तौकीर खान को पहले ही जिला बदर का आदेश पारित किया जा चुका है।

Spread the word