January 11, 2025

संविधान दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्थानों में हुए कार्यक्रम

कोरबा 26 नवम्बर। आज संविधान दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम हुए। एसईसीएल कोरबा पूर्व केंद्रीय कर्मशाला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसईसीएल के अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य महाप्रबंधक कटपतल ने अपने विचार रखे।

इसी तरह जेसीसी सदस्य बी.आर.सुमन, दिलीप सिंह, दादूलाल राठौर, राजेंद्र यादव, राजेश पांडेय, एन.के.साव, डी.बी.सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। सतनामी युवा प्रकोष्ठ छग के द्वारा भी रायपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरबा जिले से जिलाध्यक्ष सूर्यकांत पाटले, मुकेश पाटले, विक्की ओगरे, बृजेश दिवाकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता शामिल हुए। हरदीबाजार में भी संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक में ाीम रेजीमेंट के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल टंडन, जिला प्रभारी ह्रश्वयारेलाल भारद्वाज व जिला संयोजक राहुल सूर्यवंशी ने अपने विचार रखे। भीम आर्मी के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष संतोष मरकाम ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचार रखे। शंभू श–ित सेना के द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रवीणचंद पालिया, जिला महामंत्री ऋषि सिदार, लॉक अध्यक्ष विलियम राज पोर्ते, भागवत कंवर ने भी अपने-अपने विचार रखे।

बालको क्षेत्र में भी बसपा नगरीय निकाय के द्वारा भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला प्रभारी धनंजय चंद्रा, विरेंद्र नवरतन, विधानसभा अध्यक्ष कपिल चौहान, त्रिवेणी भास्कर, देवश्री पंकज, भगवती केमेंडीज मौजूद रहेंगे। बांकी में भी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिला महामंत्री सत्यजीत कुर्रे, विधानसभा अध्यक्ष नरेश अकेला, नवीन कुर्रे, श्याम सिंह, अमृता रनाडे, वर्षा रत्नाकर, जानकी कुर्रे मौजूद रहेंगे।

Spread the word