July 4, 2024

मोटर साईकल और साईकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

*02 मोटर साईकिल व 12  सायकिल बरामद।*

*नाम आरोपी :- भूपेश साहू उर्फ राहुल उर्फ छोटू पिता दीगम्बर प्रसाद साहू उम्र 32 वर्ष, पता अम्बेडकर चौक भदरापारा बालको जिला कोरबा।*

कोरबा 30 नवम्बर। सोमवार को प्रार्थी श्यामलाल उरांव पिता समार साय उरांव उम्र 53 वर्ष पता अमर सिंह होटल, बेलगड़ी बस्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26 नवम्बर 2021 को बालको के साप्ताहिक बाजार में अपनी मोटर साईकिल को खड़ा कर बाजार अंदर सब्जी लेने चला गया था। वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटर साईकिल नही था। इस रिपोर्ट पर थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 624/ 2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

जनाकारी के अनुसार 26/ 11/ 21 को बालको सेक्टर 3 में एक छात्र ट्यूशन पढने गया था, जिसकी साईकल चोरी होने की रिपोर्ट परमानंद कहार के द्वारा किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना स्तर पर टीम गठन कर बालको टाउनशिप में लगे समस्त cctv को देखा गया। cctv में एक व्यक्ति स्कूली छात्र की साईकल ले जाते दिखा। फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान भूपेश उर्फ राहुल साहू भदरापारा के रूप में हुआ जो बालको थाने का निगरानी बदमाश है। भूपेश उर्फ राहुल को भदरापारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना  स्वीकार किया तथा उसके कब्जे व अन्य जगहों से 2 मोटर साइकिल व 12 साईकल बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी  को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक आजूराम खुशराम, प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी, आरक्षक अनिल साहू, संजीव सिंह, हरीश मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word