गौधन संवर्धन के सरकारी दावा सवालों के घेरे में: बिलासपुर जिले में गायों की सामूहिक मौत

मुंगेली 25 जुलाई। केंद्र और प्रदेश दोनों सरकार खुद के गौ हितैषी होने का दावा करती है लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट नज़र आ रही है। पड़ोसी जिला बिलासपुर के तखतपुर तहसील में गायों को लेकर एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। तखतपुर के मेड़पार बाजार पुराना ग्राम पंचायत भवन में रखी 100 गाय में से लगभग 50 की मौत अव्यवस्था के कारण हो गई। नई व्यवस्था में गायों को गोठान में रखने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन तखतपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़पार बाजार में गोठान नहीं होने के कारण आसपास से पकड़े गए गायों को ग्राम पंचायत के पुराने जर्जर भवन के ग्राउंड में बनाएं अस्थाई गोठान में रखा गया था। बताया जा रहा है कि यहां करीब 60 गाय रखी हुई थी। बेहद कम जगह ,गंदगी, संक्रमण के बीच रखी इन गायों की देखभाल बिल्कुल नहीं हुई, जिसके चलते करीब 50 गाय मर गई।



