December 23, 2024

80 हजार कमीशन मिलने का झांसा देकर महिला ने ठगे दो लाख के जेवर

कोरबा 3 दिसंबर। पुराने बर्तन की जगह नया बर्तन बना कर देने के नाम पर फेरी लगाने वाली एक महिला एक सैलून संचालक की पत्नी को झांसा देकर दो लाख के जेवर ठग कर चंपत हो गई। उसने कुछ घंटो के लिए जेवर देने पर जेवर की वापसी के साथ 80 हजार रुपये कमीशन देने का प्रलोभन देकर इस करामात को अंजाम दिया।

कटघोरा थाना के अंतर्गत आने वाले ढेलवाडीह बस्ती में किराए के मकान में निवासरत राजेश श्रीवास सैलून का संचालन करता है। घर में उसकी पत्नी देवकुमारी श्रीवास के पास पिछले तीन दिन से एक महिला तीन साल के बच्चे के साथ आ रही थी। उसने पुराने बर्तन की जगह नए बर्तन बना कर देने का काम करना बताया था। बुधवार की दोपहर महिला देवकुमारी के पास पहुंची और घर में रखे सोने चांदी के जेवर के बदले कमीशन दिलाने की स्कीम बताई। उसके बहकावे में आकर देवकुमारी ने घर में रखे जेवर निकाल कर उसके सामने रख दिया। देवकुमारी को विश्वास में लेने महिला ने मोबाइल से जेवर की तस्वीर खींची और रांची की एक निजी कंपनी को भेजने का झांसा देते कहा कि कुछ घंटे के लिए उसे यह जेवर ले जाने होंगे और वापसी के वक्त वह कमीशन के 80 हजार रुपये लेते हुए आएगी। दोपहर तीन बजे तक वापस लौटने की बात कह निकली महिला का कहीं कुछ पता नहीं चलाए तब वह परेशान हुई। अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डरी सहमी देवकुमारी ने रात को काम कर घर लौटे पति को इसकी जानकारी नहीं दी और गुरूवार की सुबह उसने अपने साथ हुई घटना से अवगत कराई। यह सुन पति राजेश श्रीवास के होश उड़ गए। वह भाग कर कटघोरा थाना पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Spread the word