December 23, 2024

वंदना पावर प्लाट में चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 3 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल द्वारा अवैध कबाड़, जुआ, शराब, सट्टा, डीजल के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवागन द्वारा दौरान टाउन एवं देहात भ्रमण के 2 दिसंबर 2021 को 00.30 बजे रात्रि जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम छुरी के वंदना पावर प्लाट के सामने अपने अन्य साथी रंजित यादव ग्राम छुरी के केबल वायर को काट कर चोरी कर रखे है, ले जाने के साधन के इंतजार में है।

सूचना पर रमेश कुमार पाटले को साथ लेकर घटना स्थल गए। जहां दोनो आरोपी केबल वायर के साथ मिले जिसने उनका नाम पूछने पर अपना नाम सोनू सिदार एवं रंजित यादव छुरी के रहने वाले बताये दोनो को धारा 91 की नोटिस दी गई जो दोनो आरोपियो ने केबल वायर का कोई दस्तावेज नही दिये। आरोपी सोनू सिदार से 30 मीटर केबल वायर किमत 30 हजार रूपये, आरोपी रंजित यादव से 20 मीटर केबल वायर किमत 20 हजार रूपये जुमला 50 हजार रूपये का केबल वायर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर चोरी के संदेह पर धारा 41-1-4, जा.फौ. 379 भादवि के तहत पुलिस कब्जे लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। जप्तशुदा के केबल के वास्तविक मालिक का पता किया गया जो पता नही चला। वास्तविक माल मालिक के पतासाजी हेतु समय का नितात आवश्यकता होने से आरोपियों का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Spread the word