December 23, 2024

कोरबा 4 दिसंबर। दिव्यांगजन दिवस पर शुक्रवार को गवर्नमेंट गर्ल्स टीपी नगर कोरबा में जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा हुई। मुख्य अतिथि निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि मुकाम हासिल करने इसी तरह कोशिश करते रहें, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। समाज के विकास में आप भी सहभागी बनें। खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागी शामिल हुए।

रंगोली में खुशबू साहू प्रथम, दीक्षा द्वितीय, दिव्या तृतीय, मटकी फोड़ मीनाक्षी प्रथम छाया साहू द्वितीय, भूमि तृतीय, फुग्गा दौड़ छाया साहू प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, भूमि तृतीय, 25 मीटर दौड़ छाया साहू प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, भूमि तृतीय, मटकी फोड़ युवराज प्रथम, विकास द्वितीय, किशन तृतीय, फुग्गा दौड़ युवराज प्रथम, सतीश द्वितीय, विकास तृतीय, 25 मीटर दौड़ सूर्य प्रकाश प्रथम, सुजल जैन द्वितीय, किशन तृतीय, सॉफ्टबॉल थ्रो में युवराज प्रथम, नरोत्तम द्वितीय व तीसरे स्थान पर सतीश रहे। स्पर्धा को सफल बनाने में सहायक खेल अधिकारी केआर टंडन, व्यायाम शिक्षक अनूप राय, चंद्रकांत पांडे, अजीत शर्मा, रामनारायण डडसेना, पीयूष पांडे, सुषमा राज, सावित्री जयसवाल, जेट सिंह, अनिल रात्रे, राम कपूर कुर्रे, सेमवाल पाल, मनोज नायक, अजय कुमार, अरुणा शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

Spread the word