December 23, 2024

बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों ने सीखे आग लगने पर बचने के तरीके

कोरबा 6 दिसंबर। कोरबा जिले में संचालित बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों को आपातकालीन परिस्थितियों में आग लगने पर बचाव के तरीके सीखाने मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल में बालिकाओं को आग लगने पर परिस्थितियों का धैर्य पूर्वक सामना करने और उसके समाधान के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

बालिका गृह सुमति सामुदायिक विकास संस्था कोरबा में रहने वाली बालिकाओं ने इस मॉकड्रिल से आग से खुद को और दूसरों को बचाने के तरीके प्रयोगात्मक प्रदर्शन में शामिल होकर सीखे। इस दौरान अग्नि शामक टीम के प्रमुख जिला नगर सेनानी कमांडेंट श्री पी. वी. सिदार ने बालिकाओं को आग लगने के कारण, आग लगने के प्रकार-तरीके, आग बुझाने के लिए उपयोग किए जाने वाले तरीकों और अग्निशमन यंत्रों तथा किए जाने वाली रोकथाम और उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इस मॉकड्रिल में बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया।

Spread the word