December 23, 2024

प्रेमिका को मार डाला उसके ही कथित प्रेमी ने

कोरबा 6 दिसम्बर। जिले के दर्री थाना क्षेत्र के अटल आवास में घटी युवती की हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। दरअसल लाटा अटल आवास निवासी युवती को पड़ोस में ही रहने वाले परिचित युवक ने पत्थर से सिर पर वार कर बुरी तरह कुचल दिया। दर्द से तड़पती युवती को उसके परिजन आनन फानन में नजदीकी हौली क्राइस्ट अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने युवती को मृत बताया। वही वारदात के चंद घंटे बाद दर्री पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

दरअसल मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत मोनिका मंडल व पडोस में रहने वाले पॉलिटेक्निक के छात्र सुजान मल्लिक के मध्य कथित रूप से प्रेम संबंध था। आरोपी की माने तो इस बीच मोनिका मंडल द्वारा शादी से इंकार कर किसी दूसरे लड़के से ब्याह रचाने की बात कही गई जिस को लेकर दोनों के मध्य विवाद हुआ। तैश में आकर सुजान मल्लिक ने मोनिका पर निर्दयता पूर्वक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Spread the word