December 23, 2024

इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय का होगा कायाकल्प

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने हास्पिटल के उन्नयन कार्य हेतु 02 करोड़ 98 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान की

कोरबा 7 दिसंबर। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा का उन्नयन एवं जीर्णोद्धार कर हास्पिटल का कायाकल्प किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय से सम्बद्ध उक्त जिला अस्पताल के उन्नयन कार्य हेतु जिला खनिज न्यास मद से 02 करोड़ 98 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर हास्पिटल के कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय से सम्बद्ध इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के उन्नयन एवं जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विगत दिनों निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय का दौरा कर अस्पताल का निरीक्षण किया था, उक्त चिकित्सालय के उन्नयन व जीर्णोद्धार तथा विभिन्न नवीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। तत्संबंध में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला चिकित्सालय से उन्नयन व जीर्णोद्धार कार्य हेतु जिला खनिज न्यास मद से 02 करोड़ 98 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनसुविधा से जुड़े उक्त महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाहियांॅ त्वरित रूप से संपादित कराएं तथा उन्नयन व जीर्णोद्धार कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं। उक्त कार्य हेतु नगर पालिक निगम कोरबा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है तथा निगम द्वारा उक्त कार्य हेतु निविदा भी जारी कर दी गई है। जिला चिकित्सालय के उन्नयन एवं जीर्णोद्धार का कार्य के तहत हास्पिटल का फ्रंट एलिवेशन, मुख्य प्रवेशद्वार का निर्माण, ए.सी.पी. वर्क, लैण्ड स्केपिंग, रैम्प कवरिंग, रेनोवेशन, फ्लोरिंग टाईल्स कार्य, खिचड़ी-दरवाजों का नवीनीकरण, महिला एवं पुरूष शौचालयों का उन्नयन, फायर फाईटिंग, सी.सी.टी.व्ही.कैमरा लगाने का कार्य, पुरूष एवं महिला वार्डो में एयर कंडीशनर, एल.ई.डी. पैनल व लाईटिंग, पेंटिंग संबंधी कार्य, हाईमास्ट लाईट लगाने का कार्य सहित अन्य विविध कार्य संपादित कराया जा कर हास्पिटल का कायाकल्प किया जाएगा।

Spread the word