December 23, 2024

बास्केटबाल स्पर्धा में महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

कोरबा 7 दिसंबर। कमला नेहरू महाविद्यालय के तत्वावधान में सोमवार परिक्षेत्र स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता महिला-पुरुष का आयोजन किया गया। टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में रखी गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पर्धा में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया।

उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार आयोजित इस परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे से इंदिरा स्टेडियम मैदान में किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे महाविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सतीश शर्मा पूर्व प्राचार्य एवं शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में खेल विभाग विभागाध्यक्ष डा बीएस राव ने भी अपने संबोधन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग प्रभारी गोविंद माधव उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्पर्धा में जिला अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय ईवीपीजी कालेज, मिनीमाता कॉलेज, कोरबा, अग्रसेन महाविद्यालय कोरबा, मुकुटधर पांडेय शासकीय कालेज कटघोरा, जय बूढ़ादेव कालेज, कटघोरा, कोरबा कंप्यूटर कालेज समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं से खिलाड़ी भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। स्पर्धा में पुरूष वर्ग में विजेता ई व्ही पीजी महाविद्यालय कोरबा एवं कमला नेहरू महाविद्यालय उपविजेता रहीं। स्पर्धा में महिला वर्ग में विजेता ईव्ही पीजी महाविद्यालय कोरबा एवं मिनीमाता महिला महाविद्यालय उपविजेता रहीं।

Spread the word