July 7, 2024

सचिव सुरेश खूंटे को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित

कोरबा 7 दिसंबर। कोरबा ब्लाक के ग्राम पंचायत चाकामार के सचिव सुरेश खूंटे को जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने निलंबित कर दिया है। सरपंच ने सचिव पर अपने वेतन पत्रक में फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था। जब सरपंच और वेतन पत्रक के हस्ताक्षर का मिलान किया गया तो अंतर मिला। सचिव ने कारण बताओ नोटिस का जवाब भी ठीक तरह से नहीं दिया।

चाकामार पंचायत में विकास कार्य ठप पड़ गया था। पंचायत सचिव की मनमानी से मृत्यु प्रमाण पत्र ही नहीं राशन कार्ड तक जारी नहीं हो पा रहे थे। बिना काम किए पंचायत सचिव अपने वेतन पत्रक में सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर नियमित वेतन भी ले रहा था। महिला सरपंच को जब इस बात पता चला तो उन्होंने राजगामार पुलिस चौकी में सचिव के खिलाफ फर्जी सील लगाने और हस्ताक्षर करने की शिकायत की। इसके बाद पंचायत सचिव ने भी सरपंच के पुत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत एसपी से कर दी। शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब प्रस्तुत करने की बात कही। सरपंच की शिकायत सही मिलने पर सोमवार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। साथ ही सचिव का प्रभार जनपद पंचायत में संलग्न विजय कुमार कंवर को सौंपा गया। निलंबित सचिव को 5 दिनों के भीतर प्रभार देने और अपनी उपस्थिति जनपद पंचायत कोरबा मुख्यालय में देने कहा गया है।

Spread the word