July 7, 2024

महापौर, आयुक्त ने विभिन्न वार्डो का किया भ्रमण

कोरबा 9 दिसंबर। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने निगम के वार्ड क्र. 26 मुड़ापार एवं वार्ड क्र. 25 एस.ई.सी.एल. नेहरूनगर की विभिन्न बस्तियों, कालोनियों का भ्रमण किया, वहांॅ की समस्याओं को देखा तथा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए सफाई कार्यो पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किया।

महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री शर्मा ने अधिकारियों की टीम को लेकर वार्ड क्र. 26 मुड़ापार बाजार, मानिकपुर, कोहड़िया व वार्ड क्र. 25 नेहरूनगर का सघन रूप से दौरा किया। भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने मुड़ापार बाजार के समीप बस्तीवासियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए थोक मछली मार्केट का स्थानांतरण किए जाने तथा परसाभांठा बालको में बने स्लाटर हाउस जो कई दिनों से बंद पड़ा है, वहांॅ पर मुडापार थोक मछली मार्केट को स्थानांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने भ्रमण के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रांसिंग के समीप गुरू घासीदास चौक के उन्नयन के लिए सतनाम कल्याण समिति द्वारा प्राप्त आवेदन को देखते हुए वहांॅ का निरीक्षण किया, आगामी 18 दिसंबर को गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती को देखते हुए घासीदास चौक के साफ-सफाई एवं सौदंर्यीकरण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वार्ड क्र. 25 अंतर्गत बड़े नाले के 300 मीटर के बचे हुए काम को समयसीमा में पूरा करने, नाले का लेवल व स्लोप का मेंनटेन करने के साथ ही पानी निकासी में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हों, यह अंतिम रूप सुनिश्चित करें। महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री शर्मा कोहड़िया स्थित उद्यान ’’ मोर कोरबा ’’ आक्सीजोन उद्यान का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री शर्मा ने साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होने नालियों की नियमित सफाई, कचरे का तुरंत उठाव एवं उसका उचित प्रबंधन नियमित रूप से किए जाने के निर्देश अधिकाारियों को दिए।

Spread the word