December 23, 2024

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कोरबा 11 दिसम्बर। बालको नगर थाना रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोई निवासी युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाते वक्त बीच रास्ते में हुई संदिग्ध मौत के मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम कोई पुलिस चौकी रजगामार थाना बालको निवासी दिलीप कुमार उम्र 35 वर्ष की हालत बिगड़ने पर कोरबा जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने उसकी बीच रास्ते में मौत होने की पुष्टि कर दी। चूंकि युवक की बीच रास्ते में मौत हो गयी थी इसलिए इस मामले को संदिग्ध मानते हुए अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिये जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाई के उपरांत उसे जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। मृतक के शव का आज सुबह पीएम कार्रवाई संंपन्न होने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने एक ओर जहां मृतक के शव को उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपूर्दर् कर दिया। वहीं दूसरी ओर घटना स्थल ग्राम कोई पुलिस चौकी रजगामार थाना बालको अंतर्गत होने के कारण बालको नगर पुलिस को मामले की डायरी विवेचना के लिए सौंप दी है। पूरे मामले में जानकारी पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद दिये जाने की जानकारी पुलिस ने दी है।

Spread the word