December 23, 2024

खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान के तहत पुलिस पहुँची एनसीडीसी स्कूल में

खेल-खेल में बच्चों को दी गयी कानून, आत्मरक्षा एवं अपराधों के संबंध में जानकारी

कोरबा 16 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एनसीडीसी में नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी ् पहुंचकर छात्र छात्राओं को कानून,सायबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध,महिलाओं पर घटित होने वाले अपराध,छेडछाड व पुलिस से संबंधित जानकारियां देते हुये जीवन में अनुशासन बनाये रखने व असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा नशीली चीजों का सेवन न करने की समझाईश दी गई।

इस दौरान विशेष रूप से स उ नि नीलम केरकेट्टा द्वारा महिला अपराधों की जानकारी दी गयी तथा महिला आरक्षक रेहाना द्वारा बालिकाओ को आत्म रक्षा की विशेष रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान शाला की प्राचार्या श्रीमती चंदना पॉल, तथा अन्य शिक्षक गण, आरक्षक राकेश जांगड़े, आरक्षक आलोक टोप्पो आफ उपस्थित थे।

Spread the word