December 23, 2024

प्रतिबंधित सामग्रियों के बिक्रय एवं उपयोग पर हुई कार्रवाई

कोरबा 17 दिसंबर। नगर पंचायत पाली कि टीम नगर में प्रतिबंधित सामग्रियों के बिक्रय एवं उपयोग को रोकने के साथ-साथ नगर को स्वच्छ बनाने लगातार प्रयासरत है जिकसे तहत समय समय पर कार्यवाही एवं समझाईस व्यपारियो एवं नगर वासियो को दी जाती है।

इसी कड़ी में नगर पंचायत सीएमओ पूणेंदु तिवारी के निर्देश पर आज नगर पंचायत की टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। ज्ञात हो कि छग पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग,डिस्पोजल गिलास, कटोरी, फ्लेक्स आदि के बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसा बिक्री या उपयोग करते पाए जाने पर पाली के विभिन्न दुकानदारों से कुल एक हजार दो सौ पचास रु.का अर्थदंड वसूला गया। वही नगर वासियों से भी गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने की अपील करते हुए समझाईस दी गई और भविष्य में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग ना करने पर कार्यवाही करने की बात भी कही गई है, इस कार्यवाही में प्रमुख रुप से अभियंता प्रदीप पटेल,रितेश शुक्ला,रितेश जायसवाल,पूर्णिमा गर्ग,रामनाथ यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the word