December 24, 2024

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ

कोरबा 18 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर निगम कार्यालय साकेत भवन परिसर में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। विकास प्रदर्शनी में आम जनों के लिए सरकार के पिछले 3 वर्षों में जनहितकारी योजनाओं की उपलब्धियों और जानकारी को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रदर्शनी में जनप्रतिनिधियों के साथ छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई सभी योजनाओं-उपब्धियों का अवलोकन किया। विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री संतोष राठौर, श्री सुखसागर निर्मलकर, श्रीमती सपना चौहान, श्री पालूराम साहू, श्री सुनील पटेल, पार्षद श्री सुरेन्द्र जयसवाल सहित नगर निगम के अन्य पार्षद और एल्डरमैन, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए कोरबा के निवासी श्री नितिन शर्मा ने प्रदर्शनी को बहुत ही ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि विकास प्रदर्शनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आसानी से एक ही जगह पर मिल रही है। प्रदर्शनी में ज्ञानवर्धक उपयोगी पुस्तिकाएं जनमन, कोरोना गाइड, आदिवासी के हित आदि का वितरण किया जा रहा है। इन पुस्तकों के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी सारगर्भित रूप से मिल रही है। उन्होंने बताया की जनसम्पर्क विभाग की पुस्तकों से मिली जानकारी से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ ही आसपास के लोगों को बताने में भी सहायक सिद्ध होगी।
विकास प्रदर्शनी में योजनाओं की जानकारी लेने आए कोरबा शहर के वार्ड नंबर 42 के रहने वाले श्री शंकर साहू ने बताया कि प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, सुराजी गांव योजना आदि की जानकारी मिली। उन्होंने बताया की एक ही जगह पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल जाने से नागरिकगण जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में शासन द्वारा पिछले तीन वर्षों में किये गए विकास कार्यो को सरल तरीके से बताया गया है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी कार्यक्रम, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक, सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश-हिन्दी मीडियम स्कूल, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मिशन बिहान, वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित उपलब्धियों को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पांपलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी कल 18 दिसंबर को भी आमजनों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।

Spread the word