November 23, 2024

क्लोदिंग, इक्यूपमेंट एवं फायर की निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी

17 जनवरी को नगर सेना एवं अग्निशमन कार्यालय कोरबा में

कोरबा 21 दिसंबर। नगर सैनिकों के पुराने कपड़ों, कार्यालय के अन्य अप्रयोज्य सामानों सहित पुरानी लाईफ जैकेटों की नीलामी 17 जनवरी 2022 को जिला सेनानी नगरसेना एवं अग्निशमन कार्यालय कोरबा में होगी। यह नीलामी होमगार्ड लाईन रजगामार रोड कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नगरसेना के कोरबा कार्यालय द्वारा निष्प्रयोज्य घोषित सामग्रियों की नीलामी ‘लाट में, जैसी है जहां है जितनी है‘ आधार पर की जायेगी।

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री पी.बी. सिदार ने बताया कि निष्प्रयोज्य घोषित सामग्रियों में नगरसेना के जवानों की वर्दी सामग्री यथा फुलपेंट, कमीज, टोपी, टोपी बैज, कंधा बैज, जूते, मोजे, कंबल, दरी, जर्सी, अंगोला शर्ट, बेल्ट, बेल्ट लेदर, किट बाक्स, मच्छरदानी, बरसाती, ग्राउण्ड सीट, व्हिसील, थाली, गिलास, लाईन वेडिंग, बुट ब्रश, फाग वैग, केन, माइकोटेक इनवाईटर, चेयर, घड़ी, पंखा, पलंग नेवाड़, बाल्टी, मेगा फोन, लाईफ जैकेट एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री शामिल है।

पूरे निष्प्रयोज्य सामान की एक साथ नीलामी होगी। इच्छुक क्रेता नीलामी तिथि से एक दिन पहले तक कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना कोरबा में आकर सामग्रियों का अवलोकन कर सकते हैं। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के पूर्व राशि एक हजार मात्र प्रतिभूति के रूप में जमा करना अनिवार्य है। जिन खरीददार की बोली स्वीकार नहीं होगी उन खरीददारों की जमा राशि वापस कर दी जायेगी। खरीदार की उच्चतम बोली पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार किये जाने पर बोली की राशि जमा कर उसी दिन संपूर्ण सामग्रियों को उठाना होगा।

Spread the word