January 10, 2025

सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाईः तीन पकड़ाए, 84 हजार 700 रुपए जब्त

कोरबा 25 दिसंबर। कोरबा कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीन सटोरियों को रंगे हाथों पकडऩे में सफलता पाई है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर के तीन जगहों पर पुलिस ने दबिश दी।

इस दौरान सट्टा खिलाते पुलिस ने शहर के पुरानी बस्ती निवासी मो. ईशाक कुरैशी पिता स्माईल कुरैशी, सीतामणी शनि मंदिर के पास रहने वाले जगदीश साहू पिता टीकम साहू और सीतामणी निवासी राजेन्द्र दास पिता समेदास को पकड़ा है। इस तीन अलग-अलग प्रकरण में सटोरियों के पास से पुलिस ने 84 हजार 700 रुपए जब्त किया है।

Spread the word