December 23, 2024

कोरबा ASP उदयकिरण हुए रिलीव, दंतेवाड़ा की संभालेंगे कमान।

कोरबा 27 जुलाई। अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों मे रहने वाले आईपीएस यु उदयकिरण अंतत: दंतेवाड़ा के लिये कार्यमुक्त हो गये हैं। हालांकि उनके स्थान पर पदस्थापना नहीं कि गई है जिससे अगले एएसपी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। याद रहे श्री उदयकिरण का तबादला करीब 25 दिन पहले हुआ था। इसके पहले राज्य शासन ने सितंबर 2019 को पुलिस अफसरों की तबादला सूची जारी की थी। शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ई का स्थानांतरण करते हुए उनके स्थान पर आईपीएस उदय किरण की तैनाती की थी। कोरबा का प्रभार संभालने के बाद वे जिले में उस समय चर्चा में आए जब नवरात्र के दौरान चंदे की बात को लेकर तथा रंगदारी वसूलने के मामलों में कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसे लेकर शिकवा शिकायत का दौर शुरू हो गया। मेयर राजकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की थी। घटना के बाद एडिशनल एसपी श्री उदय किरण का तबादला हुआ लेकिन स्थानांतरण निरस्त करा दिया गया। तब से वह एडिशनल एसपी कोरबा पद पर बने रहे पुनः फिर सरकार ने उनका तबादला दंतेवाड़ा कर दिया। इसी बीच शनिवार को देर शाम उनको दंतेवाड़ा के लिए रिलिव किया गया।

Spread the word