December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दूरस्थ थाना पाली में लगाया गया जनदर्शन

कोरबा 28 दिसंबर। 27 दिसंबर 2021 को थाना पाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल से रूबरू होकर अपनी समस्या बताए। जिनका त्वरित निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर ग्रामीणजन काफी उत्साहित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मौके पर जरूरत मंदो को कंबल एवं बृद्ध महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि सहित थाना प्रभारी श्री आशीष सिंह व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

जनदर्शन समाप्त होने के पश्चात श्री भोजराम पटेल थाना पाली क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे, तभी शिव मंदिर के पाली के पास कुछ बच्चे सुआ नृत्य करते दिखाई दिए जहां पर रुक कर बच्चों का सुआ नृत्य देखा और उन्हें पुरस्कार स्वरूप नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

Spread the word