December 23, 2024

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा 8-14 जनवरी तक होगी

बच्चों के पोषण संबंधी आंकड़े तैयार कर ऐप में की जाएगी एंट्री

कोरबा 31 दिसंबर। बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बढ़ावा देने के लिए और पालकों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 08 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। सामुदायिक भागीदारी से पोषण संबंधी मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा का आयोजन 0-6 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए किया जाएगा।

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के माध्यम से पालकों को स्वास्थ्य एवं पोषण के मुद्दों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस स्पर्धा के माध्यम से समुदाय को स्वास्थ्य, पोषण एवं वेलनेस के मुद्दों पर संगठित किया जाएगा तथा माता-पिता और बच्चों में स्वस्थ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा की जाएगी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के उम्र के हिसाब से ऊंचाई और वजन की माप लेकर उनका डेटाबेस तैयार किया जाएगा। स्पर्धा के माध्यम से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पंचायत, स्कूल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के वृद्धि की निगरानी की जाएगी तथा प्राप्त परिणामों को पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री भी की जाएगी।

Spread the word