January 10, 2025

चोरों ने किया खड़ी बोलेरो की स्टेपनी पार

कोरबा 31 दिसंबर। दीपका पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात अपने मंसूबे को सफल किया। दो गाड़ियों को निशाने पर लेने के साथ संबंधित व्यक्ति को हजारों की चपत लगा दी। स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई है। बताया गया कि एसईसीएल कालोनी क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया। एक आवास के सामने दो बोलेरो खड़ी हुई थी। इनकी उपयोगिता अभी साबित होना बाकी थी। इससे पहले चोरों ने दोनों वाहन की स्टेपनी पार कर दी। आज सबेरे वाहन मालिक को इसकी जानकारी हुई।

Spread the word