April 26, 2025

कबाड़ चोर को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

कोरबा 2 जनवरी। खदान के बंकर में लगे एंगल को काटकर ले जा रहे कबाड़ चोर को पीछा कर विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने पकडा। जिसे बांकीमोंगरा पुलिस के हवाले किया गया। लोहा जब्त वाहन को भी पुलिस के सुपुर्द किया गया है। एसईसीएल की खदानों से कबाड़ चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं।

बांकीमोंगरा थानांतर्गत बांकी के पांच छह नंबर बंद खदान में कबाड चोर घुसे थे,बंकर में लगे एंगल को काटकर मालवाहक में लोड कर दीपका की ओर भाग रहे थे। जिसकी भनक लगने पर विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने पीछा करते हुए वाहन को पुरेना के आगे पकड़ लिया। मामले में वाहन चालक कुदरीपारा निवासी सोहन लाल को पकड़ा गया है। वहीं एक कार में सवार लोग जो मॉनिटरिंग कर रहे थे ,फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसईसीएल के अधिकारियों ने पकड़े गए चालक व कबाड़ से भरे वाहन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जब्त कबाड़ की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख बताई गई है।

Spread the word