December 23, 2024

विवादित शिक्षक को भेजा गया दूसरी जगह

कोरबा 2 जनवरी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित विद्यालय संख्या एक से दूसरी जगह भेज दिया है। इसी के साथ विभागीय स्तर पर जांच बैठा दी है। जबकि राज्य शासन भी प्रकरण की जांच कर रहा है।

पिछले महीने जमनीपाली स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या एक मैं एक विद्यार्थी से बुरी तरह मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि शिक्षक के द्वारा विद्यार्थी से मारपीट की जा रही है। संबंधित कक्षा में ही दूसरे विद्यार्थी ने मारपीट के घटनाक्रम को मोबाइल पर कैद कर लिया था। यह सब क्यों हुआ इस बारे में तथ्य स्पष्ट नहीं हुए हैं। इधर मामले पर संज्ञान लेने के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट टीचर को यहां से हटाने के साथ दूसरी जगह पर भेज दिया गया है वही प्रकरण में उनकी भूमिका को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से इस मामले में जांच पड़ताल कर आ रही है। अब तक की स्थिति में जांच के निष्कर्ष सामने नहीं आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी

Spread the word