December 24, 2024

वीडियो गेम खेलते रहे बच्चे और महिला ने लगा ली फांसी, दीपक थाना का मामला

कोरबा 27 जुलाई। दीपका के बेल्टिकरी बसावट दीपका में आज सुबह एक 30 वर्षीय महिला ने अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों की मौजूदगी में ही फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली इस दौरान तीनों बच्चे वीडियो गेम खेल रहे थे।जब उन लोगों ने फर्स्ट रूम पर अपनी मां को पंखे पर लटकते देखा तो फोन से अपने पिताजी को घटना की सूचना दी।इस दौरान महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था।प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लगता है।
नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड नंबर 11 के ठीक सामने किराए के मकान पर निवासरत सुशील कुमार पेशे से ठेकेदार है।आज सुबह करीब 9:00 बजे सुशील अपने दोपहिया वाहन का पंचर बनवाने गया हुआ था।इस दौरान उसने अपनी पत्नी से खाना बनाकर रखने को भी कहा था।इसी बीच लगभग 10:00 बजे जब सुनील ले फोन करके बच्चों से मम्मी से बात कराने को कहा।जब वीडियो गेम खेलने में मस्त बच्चों ने मम्मी को ढूंढा तो उसकी लाश पहले कमरे पर फंदे से लटकते हुई मिली।घटना की खबर पाकर सुशील तत्काल घर पहुंचा और फंदे से उतारकर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका ले गया।जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वैद्यानिक कार्यवाही में जुटी है।मामले में किसी भी प्रकार की सुसाइड नोट मिलने से पुलिस ने इंकार किया है तथा विवेचना जारी है।
Spread the word