वीडियो गेम खेलते रहे बच्चे और महिला ने लगा ली फांसी, दीपक थाना का मामला

नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड नंबर 11 के ठीक सामने किराए के मकान पर निवासरत सुशील कुमार पेशे से ठेकेदार है।आज सुबह करीब 9:00 बजे सुशील अपने दोपहिया वाहन का पंचर बनवाने गया हुआ था।इस दौरान उसने अपनी पत्नी से खाना बनाकर रखने को भी कहा था।इसी बीच लगभग 10:00 बजे जब सुनील ले फोन करके बच्चों से मम्मी से बात कराने को कहा।जब वीडियो गेम खेलने में मस्त बच्चों ने मम्मी को ढूंढा तो उसकी लाश पहले कमरे पर फंदे से लटकते हुई मिली।घटना की खबर पाकर सुशील तत्काल घर पहुंचा और फंदे से उतारकर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका ले गया।जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वैद्यानिक कार्यवाही में जुटी है।मामले में किसी भी प्रकार की सुसाइड नोट मिलने से पुलिस ने इंकार किया है तथा विवेचना जारी है।
