December 23, 2024

छात्रा से शादी का झांसा देकर शिक्षक ने किया दुष्कर्म

कोरबा 2 जनवरी। तीन वर्ष पहले विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के साथ शिक्षक ने शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फांस लिया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एकदिन पहले उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया।

उरगा थाना में शुक्रवार को प्रार्थियां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वर्ष 2018 में वह कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत थी, तब उसके शिक्षक शुभो कंवर निवासी भेलवातार ने पांच अगस्त 2018 को प्यार करने व शादी करने की बात कह अपनी बाइक में बैठा कर जंगल ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद कई बार शिक्षक शादी का झांसा देकर अपने गांव व नोनवि समेत अन्य जगह ले जाकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित छात्रा जब शादी के लिए दवाव डाली तो उसने इंकार कर दिया। पुलिस ने धारा 376,506 व छह पाक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है।

Spread the word