April 14, 2025

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

कोरबा 2 जनवरी। कुसमुंडा-ईमलीछापर सड़क के सुधार की मांग को लेकर क्षेत्र के व्यापरियों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 16 दिसंबर को कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर, ईमली छापर के व्यापारियों ने एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन को पत्र लिखकर कोरबा-कुसमुंडा मार्ग की जर्जर हालत सुधारने की मांग रखी थी। 15 दिन में मरम्मत शुरू करने की मांग रखी थी, लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ है। इसे देखते हुए व्यापारियों ने 3 जनवरी को चक्काजाम की चेतावनी दी है।

व्यापारी क्षेत्र के लोगों के साथ विकास नगर शिवमंदिर चौक पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे। इस लेकर बैठक हुई। इसमें व्यापारी संघ के सदस्य राजेश पटेल ने कहा कि खराब सड़क से पूरे क्षेत्र का बुरा हाल है। सभी व्यापारी एकजुट होकर यह चक्काजाम कर रहे हैं। बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर, सचिव रवि राम बरेठ, नूर मोहम्मद, सुनील सिंह, श्याम प्रजापति, मोहम्मद गौस, राजेश पटेल, संजय अग्रवाल, दीपक श्रीवास, कार्तिकेश्वर राठौर, ठाकुर शिवपूजन कुमार, विनोद सिंह उपस्थित रहे।

Spread the word