July 15, 2024

दो मुकाबले में कोरबा किलर्स व साईनी सुपर स्टार ने जीता मैच

कोरबा 3 जनवरी। लाल मैदान आयोजित कोरबा प्रीमियर लीग सीजन दो में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए। जहां पहला मुकाबला कोरबा किलर्स व गोल्डन ईगल के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरबा किलर्स की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाई। जहां कोरबा किलर्स के सलामी बल्लेबाज हरमिंदर पाल सिंह ने महज 59 गेंदों का सामना कर 112 रन नाबाद बनाए, जिसमें ताबड़तोड़ सात छक्के व 11 शानदार चौके शामिल रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल टीम की शुरुआत बेहतर नही रही उनके लगातार विकेट गिरते चले गए। जयंत कैवर्त ने सर्वाधिक 61 रन बनाए व पूरी टीम 172 रनों पर सिमट गई। इस तरह कोरबा किलर्स की टीम ने यह मुकाबला15 रन से जितने में सफल रही। इस मुकाबले में बतौर मैन आफ द मैच हरमिंदर पाल सिंह को पुरस्कृत किया गया। रविवार को खेले गए दूसरा मुकाबला महालक्ष्मी टाईगर्स व साईनी सुपर स्टार के मध्य खेला गया। जहां साईनी सुपर स्टार पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बना सकी, साईनी की ओर से सर्वाधिक 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी प्रभात आनंद ने खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महालक्ष्मी टाईगर्स को पूरी टीम 14 ओवर के भीतर ही 84 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट आयी। इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज प्रभात आंनद को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथी कांट्रेक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष धनंजय सिंह,मनीष अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, मोहन सिंह,सनत सोनवानी, गुलशन अरोरा, आयोजन समिति से विवेक शर्मा, अजय राय उपस्थित रहे।

Spread the word