December 23, 2024

करतला रेंज में दंतैल हाथी ने दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण

कोरबा 3 जनवरी। लंबे समय के अंतराल की हाथी की आमद कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में हो गई है। यहंां छाल रेंज से एक दंतैल हाथी अचानक पहुंच गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

वनविभाग के सूत्रों के मुताबिक छाल रेंज से पहुंचे दंतैल को आज सुबह ग्रामीणों ने नोनदरहा गांव के जंगल में देखा और इसकी सूचना वनविभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल नोनदरहा गांव पहुंच गया है तथा उसकी निगरानी में जुट गया है। दंतैल हाथी ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन इसके देर सबेर उत्पात की संभावना को देखते हुए वनविभाग सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा नोनदरहा एवं आसपास के गांव में दंतैल के आगमन की मुनादी करा दी है तथा ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे हाथी की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाएं । यदि किसी कारणवश जंगल जाना जरूरी भी हो तो वे पूरी सावधानी बरतें। लापरवाही ग्रामीणों को भारी पड़ सकती है। काफी दिनों से करतला रेंज में हाथी गतिविधि शांत थी, जिससे वन विभाग का अमला व क्षेत्रवासी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन अचानक दंतैल के पहुंचने से दोनों की चिंता बढ़ गई है। वन विभाग की कोशिश है कि दंतैल आबादी वाले इलाके में न आने पाये। उधर 43 हाथी अभी भी केंदई रेंज के परला बीट के बेलबंधा पहाड़ में मौजूद हैं। ये हाथी दिन भर पहाड़ में विश्राम करने के बाद शाम को नीचे उतरते हैं और कुछ देर आसपास विचरण करने के बाद पुनः पहाड़ पर चले जा रहे है और कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा रहे है।

Spread the word