November 7, 2024

सिविल विभाग की लापरवाही, मलबा नहीं हटाने से नालियां जाम

कोरबा 6 जनवरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के दीपका क्षेत्र में सिविल विभाग की लापरवाही के कारण कर्मचारी परेशान है। एमडी टाईप कालोनी में कचरा का ढेर और मलबा के कारण अजीब स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों और उनके परिवार ने इस बात पर हैरत जतायी है कि एक तरफ कोविड संक्रमण को रोकने तमाम तरह के ढकोसले किये जा रहे हैं और दूसरी तरफ साफ सफाई के मामले में अनदेखी की जा रही है।

खबर के अनुसार एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा पिछले दिनों ठेके पर काम देने के साथ एमडी टाईप कालोनी की पुरानी टंकियों को तोड़ दिया गया। इसके स्थान पर नई व्यवस्था की गई। वर्कआर्डर प्राप्त करने वाले कश्यप नामक ठेकेदार ने अपनी सुविधा के अनुसार टंकिया तोड़ने के साथ मलबा पास में ही गिरा दिया। इसके चलते संबंधित आवासों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी वाला ड्रेनेज सिस्टम बाधित हो गया। वर्तमान में बड़े हिस्से की नालियां जाम हो गई है। मौके पर कई ट्रैक्टर कचरा जमा हो गया है। एसईसीएल में डोजर आपरेटर के पद पर काम करने वाले संतोष सिंह राजपूत ने बताया कि उनके आवास संख्या एमडी 380 के आसपास की नाली उपरोक्त कारणों से बेमतलब साबित हो रही है। क्षेत्र के कर्मियों ने भी यहां पर बनी समस्या के बारे में संबंधितों को जानकारी दी। लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका। इससे पहले ठेकेदार को समस्या बताने पर उसने मलबा हटाने की बात कही थी लेकिन इसे खराब सपना बताते हुए भूल गया। इन सभी कारणों से एमडी टाईप कालोनी में समस्या का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसके कारण कर्मचारी और उनके परिवार काफी त्रस्त हो गए हैं।

Spread the word