December 23, 2024

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा 7 जनवरी। जिले के बाँकीमोंगरा थाना के मोंगरा बस्ती निवासी रामनाथ पिता स्व. गणपत राम ने थाना बाँकीमोंगरा में 05 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनकी नाबालिक पुत्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरा में कक्षा दसवीं की छात्रा है, कल जब छात्रा स्कूल से छुट्टी होने पश्चात अपने घर जा रही थी तभी वही बस्ती में ही रहने वाला ईश्वर यादव पिता ललित यादव उम्र 26 वर्ष मोहल्ला बस्ती बाँकीमोंगरा द्वारा नाबालिग छात्रा का पीछा कर, अकेले देख कर अश्लील बातें कहकर छेड़खानी करने लगा ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 06/2022 धारा 354 क, भादवी, 8 12 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसमें आरोपी ईश्वर यादव के द्वारा आये दिन नाबालिग छात्रा को स्कूल आते जाते समय परेशान किया करता था, नाबालिक छात्रा द्वारा लोक लाज के भय से घर में जानकारी नही दी गई, जिसका फायदा उठा आरोपी द्वारा बार-बार नाबालिक छात्रा को परेशान करता था। हिम्मत जुटाकर एक छात्रा ने अपने पालक को बताई जो पालक द्वारा थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस कप्तान द्वारा नाबालिक लड़कियों, महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध की रोकथाम हेतु कड़ाई से दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। आरोपी ईश्वर यादव पिता ललित यादव उम्र 26 साल निवासी मोंगरा बस्ती थाना बाँकीमोगरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में बाँकी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, स.उप. निरी.जीतेश सिंह, आरक्षक मदन जयसवाल, रामशरण यादव, राम गोपाल साहू, भोला शरण यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the word