December 23, 2024

350 लीटर डीजल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 8 जनवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के मंशानुरूप अवैध डीजल कबाड़ कोयला चोरी में लगाम लगाने हेतु निर्देश दिया गया है इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना बाकी मोंगरा द्वारा लगातार अवैध कारोबार डीजल कबार कोयला चोरी में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है कि आज दिनांक 07.01.2022 को कुसमुंडा से अवैध रूप से आरोपी खेमलाल पटेल पिता स्वर्गीय जगदीश पटेल उम्र में 37 वर्ष निवासी सुरकछार बाकी मोंगरा अपने घर में 16 जरीकेन में 35ऋ35 लीटर के छुपा के रखे थे जिसे घेराबंदी कर तलाशी लेने पर 10 जरिकेन में 35ऋ35 लीटर भरा हुआ एवं 06 जेरिकन खाली मिले कुल जुमला 350 लीटर डीजल जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के कब्जे से 350 लीटर डीजल अवैध रूप से रखना पाया गया जिसे 41-1 दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना बांकी मोंगरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े साइबर सेल प्रभरी उप निरी कृष्णा साहू स उ नि जितेश सिंहए आरक्षक वीरेन्द्र पटेलएयोगेश राजपूतए गौरव चंद्राए मदन जयसवाल एराम गोपाल साहू एभोला सिंह यादव की भूमिका सराहनीय रही है ।

Spread the word