December 23, 2024

बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार होटल में घुसी ट्रेलर

कोरबा 9 जनवरी। ग्राम चैतमा के पास बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मारते हुए होटल में जा घुसी। घटना में बाइक सवारो को चोट लगीए वहीं होटल क्षतिग्रस्त हो गया। प्राथमिक उपचार के घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को कटघोरा. बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित चैतमा के पास हुई। बताया जा रहा है कि रंगोले ग्राम पंचायत के आश्रित मुहल्ला सिलयारी निवासी सगे भाई माखन लाल मरावी 48 वर्ष, मकसूदन सिह मरावी 50 वर्ष, सरिता मरावी 20 वर्ष गोपालपुर से छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान ठीक चैतमा मुख्य मार्ग के पास पहुंचे थे कि पाली की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेलर सीजी जे 12 जेड 2121 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया और सड़क किनारे खड़ी कार को ठोकर मारते हुए होटल में जा घुसा। घटना में बाइक में सवार तीनों छिटक कर दूर जाकर गिरे और घायल हो गया। जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान बिलासपुर रिफर कर दिया गया। घटना में होटल के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी स्थल पर पहुंचे और ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि चालक बेलगाम गति से ट्रेलर चला रहे है, इससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। वाहनों की गति पर अंकुश लगाया जाए, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

Spread the word