November 7, 2024

कोरोना: छत्तीसगढ़ में 4120 और कोरबा में 426 नए मरीज मिले

रायपुर 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज सोमवार 10 जनवरी 2022 को 4120 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 19222 हो गए हैं।

प्रदेश में जहां 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई, वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 4 मौतें हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 479, राजनांदगांव 237, बालोद 36, बेमेतरा 10, कबीरधाम 9, रायपुर 1185, धमतरी 20, बलौदाबाजार 49, महासमुंद 33, गरियाबंद 15, बिलासपुर 459, रायगढ़ 342, कोरबा 426, जांजगीर-चांपा 207, मुंगेली 15, जीपीएम 18, सरगुजा 79, कोरिया 67, सूरजपुर 40, बलरामपुर 21, जशपुर 162, बस्तर 54, कोंडागांव 12, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 28, कांकेर 38, नारायणपुर 11, बीजापुर 37, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1027433 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994592 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19222 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13619 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 53 हजार 157 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.75 प्रतिशत है। आज 10 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.75 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 53 हजार 157 सैंपलों की जांच में से 4120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरबा में आज 426 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई है। इनमे 295 पुरुष और 131 महिला शामिल हैं। करतला 12, कटघोरा ग्रामीण 58, कटघोरा शहरी 70, कोरबा ग्रामीण 28, कोरबा शहरी 146, पाली 21, पोड़ी-उपरोडा 02 मरीज मिले हैं।

कोरबा के पाली ब्लॉक में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में एकमुश्त 6 संक्रमित दर्ज हुए हैं जिनमें 3 पुरुष व 3 महिला है। इसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों की राजस्व कालोनी कोरबा में 8 संक्रमित मिले हैं। कलेक्टर कालोनी से भी 1 महिला संक्रमित हुई है। सीपेट स्याहीमुड़ी की दो छात्रा, 1 छात्र एवं 2 स्टॉफ संक्रमित मिले। सिंचाई कालोनी दर्री में एक ही परिवार 5 वर्षीय बालिका सहित 4 लोग संक्रमित हैं। ओम फ्लैट में भी 2 संक्रमित मिले हैं। वनांचल ग्राम जिल्गा कुदमुरा में 12 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनके अलावा एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको की आवासीय कालोनियों में संक्रमित बढ़ रहे हैं।

Spread the word