December 23, 2024

आत्मानदं स्कूल स्टाफ सहित जिले में फिर मिले 337 संक्रमित

कोरबा 11 जनवरी। जिले में कोविड संक्रमण की गति कम नहीं हो रही। सोमवार को पाली के आत्मानंद स्कूल स्टाफ छह सदस्य सहित जिले में 337 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित में कुल 206 पुरुष और 131 महिला शामिल हैं।

कोरोना की तीसरी लहर का असर अब चारों ओर दिखने लगा हैं। कोविड नियम का पालन नहीं करने के कारण बड़ों के अलावा बच्चों में भी बीमारी का असर फैलने लगा है। सोमवार का हुए संक्रमितों में करतला ब्लाक में 12, कटघोरा ग्रामीण से 58, शहरी क्षेत्र से 70, कोरबा ग्रामीण से 28, शहरी क्षेत्र से 146, पाली ब्लाक से 21 व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से 2 संक्रमित दर्ज हुए हैं। शहर से बढ़ता हुआ संक्रमण ग्रामीण अंचलों में भी फैलता जा रहा है। पाली ब्लाक में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में एकमुश्त छह संक्रमित दर्ज हुए हैं, जिनमें तीन पुरुष व तीन महिला है। इसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों की राजस्व कालोनी कोरबा में 8 संक्रमित मिले हैं। कलेक्टर कालोनी से भी 1 महिला संक्रमित हुई है। सीपेट स्याहीमुड़ी की दो छात्रा, एक छात्र एवं दो स्टाफ संक्रमित मिले हैं। सिंचाई कालोनी दर्री में एक ही परिवार पांच वर्षीय बालिका सहित चार लोग संक्रमित हैं। ओम फ्लैट में भी दो संक्रमित मिले हैं। वनांचल ग्राम जिल्गा कुदमुरा में 12 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनके अलावा एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको की आवासीय कालोनियों में संक्रमित बढ़ रहे हैं।

Spread the word