December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में 5476 और कोरबा में 391 नए कोरोना के मरीजों की हुई पहचान

कोरबा 12 जनवरी। जिले में आज 391 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई है। संक्रमितों में 254 पुरुष और 137 महिला शामिल हैं।

जिले के करतला में – 11, कटघोरा ग्रामीण – 91, कटघोरा शहरी – 46, कोरबा ग्रामीण – 13,कोरबा शहरी – 201, पाली – 27 और पोड़ी-उपरोडा में – 02 संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह आज प्रदेश भर में कुल 5476 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई है।

प्रदेश में 1933 कोविड संक्रमित स्वस्थ्य हुए वहीं 24 घण्टे में कुल 4 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 27425 बताई जा रही है। आंकड़ों में भिन्नता हो सकती है।

Spread the word